Happy Raksha Bandhan Wishes ; रक्षाबंधन पर भाइयों को दें बधाई, देखें खूबसूरत और शानदार कोट्स, विशेज और फोटोज;
[रक्षा बंधन का त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथf को मनाया जाता है]
[इस बार यह त्योहार 19 Aug, 2024 को है।]
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूंगा ख्याल इतनी कुड़ियों कातब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
हैप्पी रक्षा बंधन 2024
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
(Raksha Bandhan 2024 Date) हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को सुबह 3 बजकर 4 मिनट से आरंभ हो रही है, जो रात 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त हो रही है। ऐसे में रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को ही मनाया जाएगा।
Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन, भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार है, जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी रक्षा का वचन लेती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। यह त्योहार भाई-बहन के बीच स्नेह, विश्वास और बंधन को मजबूत करता है। राखी बांधने के साथ ही मिठाईयां बांटी जाती हैं और घर में उत्सव का माहौल होता है। रक्षा बंधन सिर्फ एक त्योहार मात्र नहीं है, ये भाइयों और बहनों के बीच के संबंध को मजबूत करने का एक बहुत खूबसूरत जरिया भी है। रक्षाबंधन से जुड़ी एक खास बात बहुत कम लोगों को मालूम होता है कि भद्राकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। शास्त्र और मुहूर्त शास्त्र में भद्रा काल को अशुभ माना गया है। ऐसे में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त जानना बहुत जरूरी होता है। इसलिए आइए इस लेख में जानते हैं कि इस साल श्रावण मास की पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन किस दिन पड़ रहा है। साथ ही ये भी जानेंगे कि भद्राकाल कब समाप्त हो रहा है और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है?
कब से कब तक है सावन पूर्णिमा की तिथि?
हिन्दू पंचांग के अनुसार, रक्षा बंधन त्योहार प्रत्येक साल सावन पूर्णिमा की तिथि को मनाया जाता है। साल 2024 में यह त्योहार सोमवार 19 अगस्त को पड़ रहा है। बता दें, सावन पूर्णिमा की तिथि सोमवार 19 अगस्त को सूर्योदय होने से पहले 3 बजकर 4 मिनट से आरंभ हो रही है, जो रात 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।
रक्षा बंधन के लिएअपराह्न मुहूर्त: इस समय राखी बांधने के शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 2 घंटे 37 मिनट की है, जो 1 बजकर 46 मिनट से शुरू होकर 4 बजकर 19 मिनट तक है।
Happy rakshabandhan 🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🎉🎉🎉🎉❣️❣️❣️❣️🤛💅💅💅💅💅💅💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌